भारत सरकार (रेल मंत्रालय) के अंतर्गत आने वाली कंपनी डेडीकेटेड ट्रेड कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और एमटीएस पदों पर भर्ती निकाली (DFCCIL Recruitment 2025) है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी से ही जारी है। डीएफसीसीआईएल ने आवेदन की आखिरी तारीख 16 फरवरी से बढ़ाकर 22 मार्च 2025 कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
रिक्त पदों की संख्या कुल 642 है। जूनियर मैनेजर के लिए तीन, एग्जीक्यूटिव (सिविल) के लिए 36, एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के लिए 64 एग्जीक्यूटिव (सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन) के लिए 75 और एमटीएस के लिए 464 पद खाली हैं। फॉर्म भरने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

इतनी है फीस
जूनियर मेनेजर और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1000 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एमटीएस पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रूपये है। एससी/एसट/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है।
कौन भर सकता है फॉर्म?
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। सीए या सीएमए पास उम्मीदवार जूनियर मैनेजर के पद पर आवेदन कर सकते हैं। संबंधी क्षेत्र में 3 वर्षीय डिप्लोमा की डिग्री वाले उम्मीदवार एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन कर सकते हैं। मल्टीटास्किंग स्टाफ पदों के लिए उम्मीदवारों के पास आईटीआई सर्टिफिकेट होने। सभी पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। एमटीएस पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया और वेतन
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के अधार पर होगा। इसमें दो चरण शामिल होंगे। केवल एमटीएस पदों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट का आयोजन भी होगा। एमटीएस पदों पर नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 16000 रुपये से लेकर 45000 रुपये तक वेतन हर महीने मिलेगा। एग्जीक्यूटिव पदों पर नियुक्ति के बाद 30000 रूपये से लेकर 120000 रूपये वेतन मिलेगा। जूनियर मैनेजर को 50000 रूपये से लेकर 160000 रुपये तक वेतन प्रदान किया जाएगा।