DRDO ने निकाली 118 पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 25 मई तक भरें फॉर्म, जान लें पात्रता और वेतन 

डीआरडीओ में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। 100 से अधिक पद रिक्त हैं। आइए जानें कौन और कैसे फॉर्म भर सकते हैं?

DRDO Recruitment 2025:  रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन (डीआरडीओ) के इलेक्ट्रॉनिक तथा रडार विकास स्थापना ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया। ग्रेजुएट के साथ आईटीआई और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए भी यह शानदार अवसर साबित हो सकता है। एप्लीकेशन प्रोसेस जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 मई 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं।

रिक्त पदों की संख्या कुल 118 है। आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए कल 30 पद खाली हैं। वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 58 और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 30 पद रिक्त हैं। अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को चयन प्रक्रिया और पात्रता की जानकारी होनी चाहिए। इसलिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

कैसे करें आवेदन?

ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम एनएटीएस पोर्टल https://nats.education.gov.in/ पर जाकर एनरोलमेंट करना होगा। आईटीआई ट्रेड और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को https://awww.apprenticeshipindia.gov.in/ पोर्टल पर जाकर एनरोलमेंट करना होगा।

क्या है पात्रता?

आईटीआई अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लोए इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा की योग्यता होना अनिवार्य है। जिन लोगों 2023 या इसके बाद ग्रेजुएशन, आईटीआई और डिप्लोमा कोर्स पूरा किया है, केवल वे ही फॉर्म भर सकते हैं। रेगुलर कैंडिडेट्स को ही पात्र माना जाएगा।

चयन प्रक्रिया और वेतन 

चयन प्रक्रिया कैटेगरी और पद पर निर्भर करती है। अकादेमिक मेरिट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा। ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर नियुक्ति के बाद 9000 रुपये, डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8000 रुपये और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस को 7000 रुपये प्रतिमाह  स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल होगी।

LRDE_NATS06052025 LRDE_NAPS06052025

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News