अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और भर्ती का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार खबर हो सकती है। बता दें कि DRDO ने सेप्टम 11 भर्ती 2025 के लिए 764 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। ऐसे में जो युवा DRDO में काम करना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका होने वाला है। बता दें कि DRDO की ओर से सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बी और टेक्नीशियन ए के पदों पर भर्ती की जा रही है। ऐसे में अगर आप इन दोनों पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कि इसके लिए क्या योग्यता रखी गई है और कैसे आवेदन किया जा सकता है।
योग्यता पर नजर डालें
जानकारी दे दें कि इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 9 दिसंबर 2025 से ही शुरू कर दी गई है। योग्यता पर नजर डालें तो जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास दसवीं पास, आईटीआई, ग्रेजुएट या डिप्लोमा जैसी डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा उनके पास तकनीकी योग्यता भी होना चाहिए। हालांकि पदों के अनुसार अलग-अलग क्षेत्र की योग्यताएं हो सकती हैं। जबकि उम्र सीमा की बात की जाए तो बता दें कि जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को उम्र में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।
दो चरणों में होगी परीक्षा
जानकारी दें कि डीआरडीओ की इस भर्ती में मुख्य रूप से दो चरणों में परीक्षा होगी। दरअसल पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान और तकनीकी योग्यता का परीक्षण लिया जाएगा। इतना ही नहीं, लिखित परीक्षा में लॉजिकल रीजनिंग के सवाल भी पूछे जाएंगे। इसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा जिसमें ट्रेड स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसमें तकनीकी दक्षता और कार्यकुशलता जानी जाएगी। लिखित परीक्षा को पहले चरण में रखा गया है जबकि दूसरा चरण मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। अगर पहले चरण में उम्मीदवार पास होते हैं तो अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को अपने पद के मुताबिक सैलरी दी जाएगी। बता दें कि इसमें सरकारी भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
ऐसे में अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि सबसे पहले आपको DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर DRDO सेप्टम 11 भर्ती 2025 का लिंक दिखाई देगा जिसे ओपन करना होगा। लिंक ओपन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन क्रेडेंशियल्स बनाने होंगे। लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा। नाम, ईमेल एड्रेस, आईडी जैसी जानकारी आपको सावधानीपूर्वक भरनी होगी। इसके बाद अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद इस फॉर्म को सबमिट करना होगा। याद रखें कि फॉर्म सबमिट करने के बाद इसे डाउनलोड करना न भूलें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।





