दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया से 8 जुलाई से शुरू होने वाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी के अभी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 है। रिक्त पदों की संख्या कुल 2119 है।
फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों 100 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और एक्स-सर्विसमैन कैंडीडेट्स को फीस भुगतान से छूट प्रदान की गई है। पात्रता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतन और अन्य जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। जिसे पढ़ने के बाद ही फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है।

कितने पद खाली? (DSSSB Recruitment 2025)
- वॉर्डर (पुरुष)- 1676
- लेबोरेटरी टेक्नीशियन- 30
- सीनियर साइंटिफिक अस्सिटेंट (केमिस्ट्री)- एक
- सीनियर साइंटिफिक अस्सिटेंट (माइक्रोबायोलॉजी)- एक
- फार्मासिस्ट आयुर्वेद- 19
- टेक्नीशियन-70
- असिस्टेंट- 120
- डोमेस्टिक साइंस टीचर- 26
- पीजीटी एग्रीकल्चर (पुरुष)- 5
- पीजीटी हॉर्टिकल्चर (पुरुष)- एक
- पीजीटी संस्कृत (महिला)- 19
- पीजीटी संस्कृत (पुरुष)- 6
- पीजीटी इंग्लिश (महिला)- 29
- पीजीटी इंग्लिश (पुरुष)- 64
- पीजीटी इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स (महिला)-3
- पीजीटी इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स (पुरुष)- 4
- आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट-8
- मलेरिया इंस्पेक्टर- 37
कौन भर सकता है फॉर्म?
विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। शिक्षक पदों पर पर आवेदन करने के लिए बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा बीएससी/बीटे/बीई/बीए/ 12वीं पास/10वीं पास/ग्रेजुएट और पीजी की योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि योग्यता पूरी तरीके से पोस्ट पर निर्भर करती है। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। असिस्टेंट, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, वॉर्डर, लेबोरेटरी, और मलेरिया इंस्पेक्टर के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 है। केवल केवल आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तय की गई है। बाकी सभी पदों के लिए मैक्सिमम एज लिमिट 30 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में भी छूट प्रदान की जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन?
वेतन भी पोस्ट पर निर्भर करेगा। ग्रुप सी पदों पर नियुक्ति के बाद कम से कम 19,900 रुपये और अधिकतम 92,300 तक वेतन मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। ग्रुप बी पदों पर नियुक्ति के बाद कम से कम 35,400 रुपये और अधिकतम 1,51,100 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।