DTIDC Vacancy 2022 : दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की इच्छा रखते हैं को आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Delhi Transport Infrastructure Development Corporation Limited) ने Manager, Fellows & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DTIDC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट dtidc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च 2022 तक है।

यह भी पढ़े…CM Rise School की सुविधा जान, आपको भी करेगा स्कूल जाने मन, जाने कब शुरू होंगे Admission

पदों के नाम एवं संख्या – 05 पद
प्रोजेक्ट मैनेजर/सीईओ – 01
असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर / डिप्टी डायरेक्टर – 02
यंग प्रोफेशनल्स / फेलो – 02

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Post Graduation/ Engineering/ Bachelor Degree या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

यह भी पढ़े…मिलावट से मुक्ति अभियान: अब आप भी कर सकते हैं मिलावट के खिलाफ अपने विचार साझा, जाने कैसे..

आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – शार्ट लिस्टिंग, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –

प्रोजेक्ट मैनेजर/सीईओ – ₹2,33,280/-
असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर / डिप्टी डायरेक्टर – ₹2,00,880/-
यंग प्रोफेशनल्स / फेलो – ₹75,000/-

यह भी पढ़े…संजय पांडे बने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर, हेमंत नगरले का हुआ ट्रांसफर

Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline/ Online करना होगा |
मेल पता – gm.isbt@gmail.com.


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News