छात्रों के लिए फरवरी का महीना खास होने वाला है। कई भर्ती परीक्षाएं (February Exam Calendar 2025) आयोजित होने वाली है। जिनकी तारीख भी घोषित हो चुकी है। इस लिस्ट में सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ यूपी और बिहार बोर्ड एग्जाम भी शामिल हैं।
इस महीने एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा, गेट परीक्षा, यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, यूपीएससी कम्बाइन्ड जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा और सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन होने वाला है। कुछ एग्जाम को 1 फरवरी से शुरू भी हो चुके हैं। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक चलेगी। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक चलेगी। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होगी।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। दसवीं बोर्ड परीक्षा 18 मार्च और 12वीं बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म होगी।
एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा
एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 4 से 25 फरवरी के बीच आयोजित होगी। परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे। 39,481 पदों पर भर्ती होने वाली है।
फरवरी में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की लिस्ट
- गेट 2025 परीक्षा- 1 से 16 फरवरी तक
- बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा- 1 से 15 फरवरी 2025
- बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा- 17 से 25 फरवरी 2025
- एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा- 4 से 25 फरवरी 2025
- यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 9 फरवरी 2025
- यूपीएससी जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा- 9 फरवरी 2025
- सीएसआईआर यूजीसी नेट- 16 से 28 फरवरी 2025
- यूपी बोर्ड परीक्षा- 17 से 25 फरवरी 2025
- सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा- 15 फरवरी से 18 मार्च
- सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा- 15 फरवरी से 4 अप्रैल