CRPF Exam: सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, 9,212 पदों पर होगी भर्ती

सीआरपीएफ कांस्टेबल फाइनल मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न पदों पर होगी। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
CRPF Constable Exam Result 2023

CRPF Exam:सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। सीआरपीएफ ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन, पायनियर विंग और मिनिस्ट्रियल स्टाफ के लिए पीडीएफ़ फॉर्मेट में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

रिजल्ट के पीडीएफ में पोस्ट का नाम, रोल नंबर, उम्मीदवारों का नाम और जेंडर दिया गया है। रिजल्ट से संबंधित किसी प्रकार की समस्या या प्रश्न के लिए उम्मीदवार सीआरपीएफ हेल्प डेस्क 0011-261160255 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट (CRPF Constable Exam Result 2023)

  •  सबसे पहले सीआरपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट https://rect.crpf.gov.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पीडीएफ पेज खुलेगा। इसमें अपना रोल नंबर और नाम चेक करें।
  • भविष्य के संदर्भ में रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करें। इसका प्रिंटआउट निकाल कर भी अपने पास रख सकते हैं।

कब आयोजित हुई थी परीक्षा? (CRPF Recruitment)

सीआरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से लेकर 12 जुलाई 2023 तक किया गया था। 5 नवंबर 2024 को फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी। अब फाइनल जारी हो चुका है। कुक, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, वॉशरमैन, कारपेंटर इत्यादि पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति जाएगी। इस परीक्षा के तहत 9212 पदों पर भर्ती होने वाली है। जिसमें से पुरुषों के लिए 9105 और महिलाओं के लिए 107 पद रिक्त हैं। नियुक्ति के बाद लेवल 3 के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 तक का वेतन हर महीने दिया जाएगा।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News