GAIL Recruitment 2024: भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या कुल 391 है। आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 6 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जूनियर केमिस्ट, जुनिऑन इंजीनियर, फॉरमैन, अकाउंट असिस्टेंट, बिजनेस असिस्टेंट, टेक्निशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता
विभिन्न पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। जूनियर इंजीनियर और फॉरमैन पदों के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। संबंधित क्षेत्र में 8 या 2 साल का अनुभव होना चाहिए। टेक्निकल असिस्टेंट, ऑपरेटर, बिजनेस असिस्टेंट और सुपेरिनडेंट पद पर संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जूनियर अकाउंटेंट के लिए CA में इंटरमिडीएट/कॉमर्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। जूनियर केमिस्ट के लिए केमिस्ट्री में M.Sc की डिग्री होनी चाहिए। पात्रता से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए कैंडीडेट्स को आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
आयु सीमा
जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 या 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
कितनी मिलेगी सैलरी?
जूनियर केमिस्ट, फॉरमैन, सुपेरिनडेंट और जूनियर अकाउंट को 29,000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये वेतन प्रतिमाह मिलेगा। जूनियर इंजीनियर का पे स्केल 35,000 रुपये से लेकर 1,38,000 रुपये है। वहीं अन्य पदों के लिए पे स्केल 24,500 रुपये से 90,000 रुपये है।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है। वहीं एससी/एसटी/पीडबल्यूडी कैटेगरी का फीस शून्य है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.gailonline.com/ पर जाएं।
- करियर सेक्शन के टैब पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन को ढूँढे।
- “Application Form” के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- लॉग इन करें। आवेदन पत्र को सही से भरें। दस्तावेजों, फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।