आईआईटी रुड़की ने 19 मार्च बुधवार को ग्रेजुएट ऐप्टियूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025 Result) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ है। परिणाम चेक करने के लिए एनरॉलमेंट आईडी/ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। टॉपर्स लिस्ट और कटऑफ की लिंक अभी तक एक्टिव नहीं हुई है। उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
बता दें कि गेट 2025 परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से लेकर 16 फरवरी के बीच अलग-अलग सेशन में देशभर के विभिन्न शहरों में हुआ था। कुल 30 पेपर्स क्षांनील थे। उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट 27 फरवरी को जारी हुई थी। ऑब्जेक्शन पोर्टल 27 से 1 मार्च 2025 तक खुला था। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया गया है। आज परिणाम जारी हो चुके हैं। जिसे ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
- लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन में गेट 2025 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
कब जारी होगा स्कोरकार्ड?
कट-ऑफ प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए गेट 2025 का स्कोरकार्ड 28 मार्च 2025 को जारी होने की उम्मीद है। आईआईटी रुड़की ब्रांच-वाइज़ कट-ऑफ जारी करेगा। जो परीक्षा के कठिनाई लेवल, समग्र प्रदर्शन और उम्मीदवारों की संख्या पर आधारित होगा। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।
स्कोरकार्ड का महत्व
गेट स्कोरकार्ड का विशेष महत्व होता है। परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर बीएचईएल, कोल इंडिया लिमिटेड, दामोदर घाटी निगम, गेल, नाल्को जैसे पीएसयू में भर्ती होती है। ये अंक 3 वर्षों तक वैध रहेंगे।