GATE 2025: गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन से एग्जाम शुरू, यहाँ जानें कब होगा किस विषय का पेपर? 

1 फरवरी से गेट 2025 परीक्षा शुरू होगी। आईआईटी रुड़की ने विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं करेक्शन विंडो भी अभी तक खुला है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
GATE 2025

GATE 2025 Timetable: आईआईटी रुड़की ने गेट परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रेजुएट एपटिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम की शुरुआत 1 फरवरी  होगी।

1, 2, 15 और 16 फरवरी को दो शिफ्टों में गेट परीक्षा आयोजित होगी।  पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30: तक जारी रहेगी। पहले दिन यानि 1 फरवरी को सीएसआई, एजजी और एमए पेपर के एग्जाम होंगे।

 ये रहा पूरा शेड्यूल (IIT GATE 2025 Schedule) 

  • 1 फरवरी 2025- पहली पाली में सीएस1, एजी और एमए पेपर, दूसरी पाली में सीएस 2, एनएम, एमटी, टीएम और आईएन पेपर
  • 2 फरवरी 2025- पहली शिफ्ट में एमई, पीई और एआर परीक्षा, दूसरी शिफ्ट में ईई पेपर
  • 15 फरवरी 2025 – पहली शिफ्ट में CY, एई, डीए, ईएस और पी1 पेपर, दूसरी शिफ्ट में ईसी, जीई, एक्सएच, बीएम, ईवाई पेपर
  • 16 फरवरी 2025- पहली शिफ्ट में सीई1, जीजी, सीएच, पीएच और बीटी पेपर, दूसरी पाली में सीई2, एसटी, एक्सई, एक्सएल और एमएन पेपर

gate 2025

क्या होगा परीक्षा का पैटर्न? (GATE 2025 Exam Pattern)

गेट परीक्षा में कुल 30 टेस्ट पेपर शामिल होंगे। अभ्यर्थी केवल एक या दो टेस्ट पेपर में शामिल हो सकते हैं। एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), बहुचयनित (MSQ) और संख्यात्मक (एनएटी) प्रकार के प्रश्न शामिल होते हैं।

20 नवंबर तक खुला रहेगा करेक्शन विंडो (GATE 2025 Correction Window)

गेट 2025 आवेदन पत्र में सुधार करने की डेडलाइन आगे बढ़ गई है। उम्मीदवार 20 नवंबर तक फॉर्म में बदलाव या सुधार कर सकते हैं। अलग-अलग जानकारी को एडिट करने के लिए फीस भी निर्धारित की गई है। जिसका भुगतान उम्मीदवारों को करना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट goaps.iitr.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

 

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News