FCI Recruitment 2022: 8वीं-10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 4710 पदों पर निकली भर्ती, जाने डिटेल्स

Pooja Khodani
Published on -
FCI RECRUITMENT

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। FCI Recruitment 2022: युवाओं के लिए फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Food Corporation of India) में सरकारी नौकरी (Government Jobs) पाने का सुनहरा मौका है।  FCI ने II, III और IV कैटेगरी के पदों पर कुल 4710 भर्तियां निकाली है।इन रीजन में पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड और मुख्यालय शामिल हैं।आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है, जल्द शुरू की जाएगी।

छात्रों को बड़ी राहत, 11 मई से इतने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, विभाग का आदेश जारी

इन पदों के लिए 8वीं पास से लेकर स्नातक उत्तीर्ण (पदों के अनुसार अलग-अलग) उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एफसीआइ भर्ती से सम्बन्धित आधिकारिक सूचना को भर्ती पोर्टल, recruitmentfci.in पर जारी करेगा, ऐसे में उम्मीदवार इस पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।आवेदन की प्रक्रिया शुरू होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक एक्टिवेट हो जाएंगे।  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एफसीआई के आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

FCI Recruitment 2022

कुल पद-4710

पदों का विवरण- कैटेगरी II- 35 पद । कैटेगरी III- 2521 पदों । कैटेगरी IV (वाचमैन) 2154 पद ।

ए कटेगरी 2 – कुल 35

  • डिपो – 3
  • जनरल – 5
  • टेक्निकल – 16
  • एकाउंट्स – 8
  • सिविल – 2
  • ईएण्डएम – 1

बी. कटेगरी 3 – कुल 2521

  • टेक्निकल – 581
  • जनरल – 497
  • एकाउंट – 166
  • डिपो – 1178
  • जेई (ईएमई) – 12
  • जेई (सिविल) – 32
  • टाइपिस्ट (हिंदी) – 40
  • एजी-2 (हिंदी) – 11
  • स्टेनो ग्रेड – 2 – 4

सी. कटेगरी 4 (वाचमैन) – कुल 2154

  • पंजाब – 860
  • हरियाणा – 400
  • यूपी – 411
  • राजस्थान – 296
  • जम्मू – 62
  • हिमाचल प्रदेश – 43
  • दिल्ली – 58
  • उत्तराखण्ड – 4
  • मुख्यालय – 20

योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 8वीं/10वीं पास/ ग्रेजुएट । और अधिक शैक्षणिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा।उम्मीदवारों को सुझाव दी जाती है आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर चेक करते हैं।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News