भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Jobs 2021) पाने का सुनहरा मौका है। रेरा (RERA) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत मप्र भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा में विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्ति की जायेगी। इस संबंध में विज्ञापन जारी कर दिया गया है।इच्छुक उम्मीदवार www.rera.mp.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने के भी आसार
मध्य प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (Madhya Pradesh Real Estate Regulatory Authority) में प्रशासनिक अधिकारी, लेखाधिकारी, अनुभाग अधिकारी, सहायक ग्रेड-1 एवं 2 के और हिन्दी स्टेनोग्राफर के पद के लिये सेवानिवृत्त लोक सेवकों की संविदा के अंतर्गत नियुक्ति के लिये 12 जुलाई 2021 को शाम 5 बजे तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
New Transfer Policy : इन अधिकारी-कर्मचारियों के नहीं होंगे तबादलें, ये है बड़ा कारण
संविदा नियुक्ति (Contract Appointment) के दौरान मध्य प्रदेश शासन (MP Government) द्वारा सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों के पुनर्नियुक्ति के संबंध में समय-समय पर दिये गये निर्देश के अनुसार संविदा वेतन देय होगा। इससे संबंधित विस्तृत विवरण एवं आवेदन का प्रारूप प्राधिकरण की वेबसाइट www.rera.mp.gov.in पर देखा जा सकता है।
म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा में विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्ति की जायेगी इस संबंध में विज्ञापन जारी कर दिया गया है।इससे संबंधित विस्तृत विवरण एवं आवेदन का प्रारूप प्राधिकरण की वेबसाइट https://t.co/EG70ieaOYY पर देख सकते हैं।
RM:https://t.co/Atm5Qdj9Pe#JansamparkMP pic.twitter.com/9HHqcwzAeU— Urban Administration & Development Department, MP (@mpurbandeptt) June 25, 2021