नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC Recruitment) ने तकनीकी शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के लेक्चरर पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके आवेदन की प्रक्रिया 13 दिसंबर 2021 से शुरु हो गई है और 6 जनवरी 2022 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार HPSC की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
Government Jobs 2021- HPSC Recruitment 2021 Notification
कुल पद : 437
योग्यता- कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा- कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में एससी और बीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के लिए 1000 रूपए और एससी व बीसी वर्ग के लिए 250 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया- लेक्चरर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आयोग द्वारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के आधिकारिक मेल आईडी पर लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र भेजा जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख – 13 दिसंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख – 6 जनवरी 2022
ऐसे करें आवेदन-
- उम्मीदवार सबसे पहले हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीपीएसी) की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर लेक्चरर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- सभी जानकारी को दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
- अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें।
- सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर के आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।