भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP Government Jobs 2022: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। प्रदेश के अलग अलग विभागों में 800 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते है।इसमें MPPSC, NHM, Ayush Department और MP Bhoj University की भर्तिया शामिल है।इन सरकारी भर्तियों से जुड़ी सारी जानकारियां नीचे दी गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यहां जाकर एप्लाई कर सकते है।
Madhya Pradesh Government Jobs 2022
मेडिकल छात्रों के लिए मप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission Madhya Pradesh Recruitment 2022) द्वारा 82 पदों पर भर्तियां निकाली गई है, इसके माध्यम से एजुकेटर, ऑडियोलॉजिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट आदि के पद भरे जाएंगे। एनएचएम ने जिला अस्पतालों में स्थापित किए गए डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर केन्द्रों में 82 पदों पर भर्ती निकालीं हैं। डीईआईसी में मप्र के मूल निवासियों के लिए अर्ली संविदा इंटरवेंशन कम स्पेशल एजुकेटर के 44 पदों और संविदा ऑडियोलॉजिस्ट के 38 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 11 अप्रैल 2022 से लिंक ओपन हो गई है और 11 मई तक आवेदन स्वीकर किए जाएंगे।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार साइट पर विजिट कर सकते है।
MP NHM Recruitment 2022
कुल पद-82
पदों का विवरण
- अर्ली संविदा इंटरवेंशन कम स्पेशल एजुकेटर के 44 पद।
- संविदा ऑडियोलॉजिस्ट के 38 पदों ।
आवेदन की तिथि-इन पदों पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की लिंक ओपन होगी। केंडिडेट्स 11 मई तक इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकेंगे।
आयु सीमा-उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान- उम्मीदवारों को 15 से 20 हजार के बीच वेतन दिया जाएगा।
योग्यता-अलग अलग पदों के अलग अलग योग्यता रहेगी।
Link- http://www.nhmmp.gov.in/WebContent/Vacancy/20220331174245042_Advertisement.pdf
मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का आखरी मौका है। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के भर्ती निकाली है।इसके द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के 466 पदों पर भर्ती की जाएगी, इसके आवेदन की लास्ट डेट 15 अप्रैल है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वह अपना आवेदन मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम में विद्युत इंजीनियरिंग पद के लिए आरक्षण लागू कर दिया है।इंदौर से जारी शुद्धि पत्र क्रमांक 02/16/2021 दिनांक 4 अप्रैल 2022 के अनुसार राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021, विद्युत इंजीनियरिंग की पात्रता श्रेणी के संबंध में दर्शाया गया है।
MPPSC AE Recruitment
कुल पद – 466
पदों का विवरण
- असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 427 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) – 34 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिक) – 5 पद
शैक्षणिक योग्यता-इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा का होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
सैलरी- चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे MPPSC AE Recruitment से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।अब आवेदन पत्र को भरें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
मध्य प्रदेश आयुष विभाग (MP AYUSH Department) ने 323 आयुष सीएचओ के पदों पर भर्ती निकाली है। इसकी आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो गई है और 30 अप्रैल आखरी तारीख है। खास बात ये है कि मप्र में यह पहला मौका है, जब आयुष विभाग द्वारा होम्योपैथी और यूनानी डॉक्टरों को कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर(CHO) नियुक्त किया जाएगा। आयुष विभाग ने 323 आयुष सीएचओ की भर्ती की सूचना जारी की है।
MP Government Job 2022
कुल पद -323
पदों का विवरण
- आयुष सीएचओ (आयुर्वेद) 276
- आयुष सीएचओ (होम्योपैथी) 39
- आयुष सीएचओ (यूनानी) 8
- डाटा एंट्री ऑपरेटर 62
आयु सीमा-1 जनवरी 2022 को उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।अधिक जानकारी के लिए विभाग की साइट पर विजिट कर सकते है।
CHO योग्यता- आयुर्वेद CHO के लिए BAMS, होम्योपैथी CHO के लिए BHMS, यूनानी CHO के लिए BUMS की डिग्री।8 अप्रैल 2022 से पहले इंटर्नशिप कम्पलीट हो।मप्र आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड, मप्र होम्योपैथी काउंसिल में स्थाई पंजीयन होना जरूरी है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक/बीटेक(CS/IT), BCA, BSc-IT, DCA, PGDCA। सरकारी, PSU, प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र के संगठनों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में कम्प्यूटर वर्क, MS ऑफिस, Excel,पावर प्वाइंट आदि पर कार्य करने का अनुभव। आयुष विभाग में कार्यरत और CPCT पास उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
MP Bhoj University Recruitment 2022
- मध्य प्रदेश के सरकारी भोज विश्वविद्यालय (MP Bhoj University) द्वारा अतिथि शिक्षकों के 10 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल 2022 घोषित की गई है।इसमें दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए 3 पद, श्रवणबाधित अभ्यर्थियों के लिए एक पद, अधिगम विकलांगता अभ्यर्थियों के लिए 4 पद और बौद्धिक विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 2 पद पर भर्ती की जाएगी।
- उम्मीदवार को M.Ed के साथ स्पेशल एजुकेशन में मास्टर डिग्री के लिए 55 फीसद अंक के साथ RCI से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।अभ्यर्थियों का कम से कम 5 वर्ष के लिए इस वर्ष कार्य में अनुभव को भी अनिवार्य किया गया है।
- इच्छुक उम्मीदवार 18 अप्रैल 2022 से पहले एमपी भोज यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पद की संख्या को परिवर्तित किया जा सकता है और विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमानुसार मानदेय प्रदान किया जाएगा। मध्य प्रदेश भोज विश्वविद्यालय भोपाल के विश्वविद्यालय पर विजिट कर सकते हैं।