Wed, Dec 31, 2025

MP Government Job 2022: इन पदों पर बंपर भर्तियां, अच्छी सैलरी, 15 मार्च से पहले करें एप्लाई

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
MP Government Job 2022: इन पदों पर बंपर भर्तियां, अच्छी सैलरी, 15 मार्च से पहले करें एप्लाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।MP Government Jobs 2022. युवाओं के लिए मध्य प्रदेश में अच्छी सैलरी के साथ सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। प्रदेश में अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और लास्ट डेट 15 मार्च तक है। इसमें ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL Recruitment 2022),मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM MP Recruitment 2022) की भर्ती शामिल है। BECIL की लास्ट डेट आज 11 मार्च, एमपीपीएससी डेंटल सर्जन 14 मार्च और NHM की 15 मार्च  है। इच्छुक उम्मीदवार मौका जाने से पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते है।

Madhya Pradesh Government Jobs 2022

BECIL Recruitment 2022

कुल पद-86

पदों का विवरण-

टेक्निकल असिस्टेंट/टेक्निशियन (एनेस्थीसिया/ऑपरेशन थिएटर) – 41 पद, लैब अटेंडेंट जीआर। II – 3 पद, मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन – 34 पद, कैशियर – 6 पद, रेडियोग्राफिक तकनीशियन ग्रेड- I – 1 पद, सीनियर मैकेनिक (ए/सी एंड आर) – 1 पद

योग्यता-

  • टेक्निकल असिस्टेंट/टेक्निशियन (एनेस्थीसिया/ऑपरेशन थिएटर)– BSC. ओटी तकनीकों में या समकक्ष के साथ संबंधित क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव । लैब अटेंडेंट जीआर II – 10+2 विज्ञान के साथ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन – BSC. (मेडिकल रिकॉर्ड्स)। कैशियर – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में डिग्री या समकक्ष और कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रवीणता.
  • रेडियोग्राफिक तकनीशियन ग्रेड- I – बी.एससी। (ऑनर्स) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से रेडियोग्राफी में।सीनियर मैकेनिक (ए/सी एंड आर) – मैट्रिकुलेशन या समकक्ष, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / पॉलिटेक्निक से न्यूनतम 12 महीने का ITI/ रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग में डिप्लोमा प्रमाण पत्र।

आयु सीमा-

  • टेक्निकल असिस्टेंट/टेक्निशियन (एनेस्थीसिया/ऑपरेशन थिएटर)- 25 से 35 साल के बीच
  • लैब अटेंडेंट जीआर। II – 18-27 वर्ष के बीच। मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन – 18-30 वर्ष
  • कैशियर – 21-30 साल के बीच। रेडियोग्राफिक तकनीशियन ग्रेड- I – 21-35 वर्ष के बीच
  • सीनियर मैकेनिक (ए/सी एंड आर) – 18-40 साल के बीच

वेतनमान-

  • टेक्निकल असिस्टेंट/टेक्नीशियन (एनेस्थीसिया/ऑपरेशन थिएटर)- 33,450/- रुपये। लैब अटेंडेंट जीआर। II – 19,900/- रुपये
  • मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन – 23,550/- रुपये। कैशियर – 23,550/- रुपये
  • रेडियोग्राफिक तकनीशियन ग्रेड- I – 33,450 / – रुपये। सीनियर मैकेनिक (ए/सी एंड आर)-23,550/- रुपये

 NHM MP Recruitment 2022

कुल पद-966

पदों का विवरण-सामुदायिक स्वास्थ्य के 480 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा के 486 पद शामिल हैं।

आयु सीमा- न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए।  आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान- पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹25000 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट करें।

शैक्षिक योग्यता- 

  • पदों के लिए बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग समेत कई अन्य शैक्षिक योग्यता रखी गई है, जिसकी डिटेल भर्ती की अधिसूचना में देखी जा सकती है।
  • CHH – बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बीएएमएस।
  • CHO – बी.एससी. नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बी. एससी।
  • भारतीय नर्सिंग परिषद, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त अंतिम वर्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य में एकीकृत प्रमाण पत्र के साथ नर्सिंग (ऐसे उम्मीदवारों ने बीएससी नर्सिंग सत्र वर्ष 2016 में प्रवेश लिया होगा या बेसिक BSC नर्सिंग सत्र वर्ष 2018 के बाद / पोस्ट किया होगा या उपरांत)

चयन प्रक्रिया- चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन-इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च 2022 से पहले एसएएमएस वेबसाइट – sams.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

MPPSC Dental surgeon Recruitment 2022

कुल पद– 193

आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष जबकि अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।  आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

योग्यता- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BDS की डिग्री प्राप्त करने अनिवार्य ।मध्यप्रदेश जयंती चिकित्सा परिषद ने परमानेंट रजिस्ट्रेशन । रोजगार कार्यालय में उम्मीदवारों का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य ।

वेतनमान- रु. 15600-रु. 39100 + रु. 5400 ग्रेड पे। अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट करें।

आवेदन शुल्क- SC/ST/OBC (नॉन-क्रीमी लेयर)/PWD कैटेगरी – रु. 250/-
अन्य – रु. 500/-

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा

ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न

  • परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • परीक्षा 450 अंकों की होगी जिसमें 150 प्रश्न होंगे।प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का होगा।
  • लिखित परीक्षा की समय अवधि 03 घंटे होगी।परीक्षा द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी होगी।
  • 01 मार्क की नेगेटिव मार्किंग होगी।अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट कर सकते है।