Government Jobs 2022: हाईकोर्ट में 411 पदों पर निकली भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, जानें डिटेल्स

Pooja Khodani
Published on -
Indian Postal Department

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। HC Recruitment 2022:अगर हाईकोर्ट में नौकरी पाना चाहते है तो यह खबर आपके काम की है।​इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad high court Recruitment 2022) में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों पर भर्ती निकाली है, इसके डाक्यूमेंट्स के सबमिशन की तारीख भी घोषित कर दी गई है।

कर्मचारियों को मोदी सरकार बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता 3% बढाया, सैलरी में 2 लाख तक होगा फायदा

जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आयोजित कराई गई सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 और कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त की है, वह अब कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है। वही तेलंगाना हाईकोर्ट (Telangana High Court Recruitment 2022) ने भी स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके आवेदन की आखरी तारीख 4 अप्रैल है।

Allahabad High Court Recruitment 2022

कुल पद-411

पदों का विवरण-

  • समीक्षा अधिकारी के 46 पद।
  • सहायक समीक्षा अधिकारी के 350 पद।
  • कंप्यूटर असिस्टेंट के 15 खाली पदों।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट-

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन 1 अप्रैल 2022 से लेकर 6 अप्रैल 2022 तक होगा।
  • रिव्यू ऑफिसर के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 1 अप्रैल, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के लिए 2 से 6 अप्रैल तक और कंप्यूटर असिस्टेंट पद के लिए 6 अप्रैल 2022 को किया जाएगा।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

सभी उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होने के लिए 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / डिग्री / डिप्लोमा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट के अलावा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और पहले व दूसरे स्टेप की परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड सहित अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ लाना होंगे।

लिखित परीक्षा डेट- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए रिटन एग्जाम 10 दिसंबर से लेकर के 21 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जायेगी।

Telangana High Court Recruitment 2022

कुल पद-592

पदों का विवरण-

  • जूनियर असिस्‍टेंट – 173 पद
  • टाइपिस्ट – 104 पद
  • कॉपीस्ट – 72 पद
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 – 64 पद
  • प्रोसेस सर्वर – 63 पद
  • परीक्षक – 43 पद
  • फील्ड असिस्टेंट – 39 पद
  • रिकॉर्ड असिस्‍टेंट – 34 पद

शैक्षिक योग्यता- आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (Graduation) ।

आयु सीमा- आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से 34 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क- आवेदन करने के इच्छुक सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा,  जबकि एससी व एसटी वर्ग के लिए 400 रुपये का शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया-उम्मीदवारों का चयन सीबीटी (CBT) परीक्षा के द्वारा किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तारीख – 3 मार्च 2022।
  • आवेदन की अंतिम तारीख – 4 अप्रैल 2022।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News