Government Job 2022 : अप्रेंटिसशिप ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
government job

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की इच्छा रखते हैं को आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड – विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र (Rashtriya Ispat Nigam Limited – Visakhapatnam Steel Plant) ने GAT, TAT पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड – विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र (RINL Vizag Steel Plant Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट vizagsteel.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च 2022 तक है।

यह भी पढ़े…82 साल का दूल्हा 36 साल की दुल्हन, जिसने भी देखा रह गया हैरान

पदों के नाम एवं संख्या – 206 पद
ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप ट्रेनी (GAT) – 173
तकनीशियन अप्रेंटिसशिप ट्रेनी (TAT) – 33

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Engineering Degree या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

यह भी पढ़े…बैतूल : CCTV कैमरे में कैद हुई घटना, मौत के मुंह से डॉक्टर खींच लाये युवक की जान

चयन प्रक्रिया – पर्सनल इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –

ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप ट्रेनी (GAT) – ₹9,000/-
तकनीशियन अप्रेंटिसशिप ट्रेनी (TAT) – ₹8,000/-

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News