Thu, Dec 25, 2025

Government Job 2022 : यहाँ 534 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 27 नवंबर से पहले करें आवेदन

Written by:Amit Sengar
Published:
Government Job 2022 : यहाँ 534 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 27 नवंबर से पहले करें आवेदन

RMLIMS Recruitment : सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) ने Non Teaching (Scientist-B & Other) पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार आरएमएलआईएमएस (RMLIMS Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 11 अक्टूबर से शुरू होकर 27 नवंबर 2022 तक है।

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के द्वारा जारी की गई भर्ती के माध्यम से 534 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Non Teaching (Scientist-B & Other) के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

पदों का नाम –
वैज्ञानिक – बी (परमाणु चिकित्सा)
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर
करणीय चिकित्सा अधिकारी
वैज्ञानिक ए (विकिरण ऑन्कोलॉजी)
वैज्ञानिक ए (अनुसंधान)
पशु चिकित्सा अधिकारी
सिस्टर ग्रेड- II
सहायक आहार विशेषज्ञ
लाइब्रेरियन ग्रेड -3
स्टोरकीपर सह खरीद सहायक
कनिष्ठ अभियंता (विद्युत)
फार्मासिस्ट ग्रेड-3
सांख्यिकीय सहायक
आशुलिपिक
मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन
निचला निर्णय सहायक

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Diploma/ Graduation/ Post Graduation/ MBBS/ M.SC/ PhD/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

वेतनमान – इस सरकारी नौकरी में सैलेरी ₹25,500 – ₹2,08,700/-होगी।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees) –
Gen/OBC/EWS: ₹1180/-
SC/ST: ₹708/-