Government Job 2022 : यहाँ 100 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 25 जुलाई से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, कलेक्टर कार्यालय जोधपुर ने Junior Technology Assistant, Account Assistant, Urban Unemployment Assistant, Machine with Man, Multi-Tasking Worker/ Home Guard पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार कलेक्टर कार्यालय जोधपुर (Collector Office Jodhpur Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट jodhpur.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 13 जुलाई से शुरू होकर अंतिम तारीख 25 जुलाई 2022 तक है।

यह भी पढ़े…BSP महापौर प्रत्याशी को पुलिस ने पोलिंग बूथ से खदेड़ा

पदों का नाम –
जूनियर टेक्नोलॉजी असिस्टेंट
अकाउंट असिस्टेंट
शहरी बेरोजगारी सहायक
मशीन विद मैन
मल्टी-टास्किंग वर्कर/होमगार्ड

‘पदों की संख्या – 100 पद

यह भी पढ़े…जोरों शोरों से हो रही सोनम कपूर की गोद भराई की तैयारियां, देखें आमंत्रण कार्ड की झलक, वीडियो वायरल

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th/ Diploma/ Graduation/ CA/ ICWA/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कलेक्टर कार्यालय जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…MP: 15 जुलाई को चलेगी स्पेशन ट्रेन, भोपाल-जबलपुर से जाने वाली ये ट्रेनें फिर शुरू, चित्रकूट एक्सप्रेस रद्द

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी-

जूनियर प्रौद्योगिकी सहायक: ₹20,000/-
खाता सहायक: ₹12,000/-
शहरी बेरोजगारी सहायक: ₹7,500/-
आदमी के साथ मशीन: ₹8,200/-
मल्टी-टास्किंग वर्कर/होमगार्ड: ₹7,000/-

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News