नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defense Research & Development Organization) ने Senior Technical Assistant-B (STA-B) and Technician-A (Tech-A) पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO CEPTAM Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 24 अगस्त से शुरू होकर अंतिम तारीख 23 सितंबर 2022 तक है।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 1901 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Senior Technical Assistant-B & Other के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
पदों का नाम –
Sr. Technical Assistant (STA-B)
Technical A
यह भी पढ़े…AIMA MAT CBT Admit Card : जारी किया मैट ने सीबीटी परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड
योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th/ ITI/ Diploma/ B.Sc/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 28 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
यह भी पढ़े…आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आ रहे आठ तस्कर गिरफ्तार, ट्रक और स्कॉर्पियो सहित 65 लाख का गांजा जब्त
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹35,400/- to ₹1,12,400/- (Level-6) होगी।
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क (Application Fees) – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/पिछड़ा वर्ग ₹100/- रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग/PWD के लिए ₹0/- रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।