Government Job 2022 : 10 वीं पास वालों के लिए पुलिस में निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता

Amit Sengar
Published on -
aiims jobs

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने Sport Quota Constable पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट uppolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 30 सितंबर से शुरू होकर अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2022 तक है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 534 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Sport Quota Constable पदों के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

पदों का नाम –
कांस्टेबल (Sport Quota)

यह भी पढ़े…शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, अबतक 50 हजार करोड़ की राशि मंजूर, आँगनवाड़ी-स्कूल समेत 53 लाख हुए लाभान्वित

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th/ 12th/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 22 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – फिजिकल टेस्ट, Sports Skill Test, Evaluation of Certificates में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को लेकर रश्मिका ने किया ये खुलासा

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹5,200 – ₹20,200/- होगी।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees) –
Gen/OBC/EWS: ₹400/-
SC/ST/PWD/Women: ₹400/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News