नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वाइरालजी (National Institute of Virology) ने Project Technician & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वाइरालजी (NIV Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट niv.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च 2022 तक है।
यह भी पढ़े…होली पर्व आखिर क्यों महिलाओं को मनाना पड़ा कलेक्ट्रेट के सामनें
पदों के नाम एवं संख्या – 09 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट- IV – 01
प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट-III – 01
प्रोजेक्ट टेक्निशियन- I – 07
योग्यता – उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Graduation/ Master Degree/ Ph.D/ SSC/ CMLT/ DMLT या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।
यह भी पढ़े…किसानों के लिए बड़ी खबर, इस दिन खाते में आएंगे 2 हजार रुपए! देखें अपडेट लाभार्थी सूची
आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 25 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू, एवं व्यक्तिगत चर्चा में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट-IV – ₹48000/- प्रति माह
प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट – III – ₹32000/- प्रति माह
प्रोजेक्ट टेक्निशियन-I – ₹16000/- प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा।
पता – आईसीएमआर- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, 20-ए, डॉ अंबेडकर रोड, पीबी नंबर 11, पुणे – 411001.