लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। यूपी में सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) पाने का सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission- UPSSSC) ने लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 7 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है, जो 28 जनवरी तक चलेगी।
AIIMS Recruitment 2022: इन पदों पर निकली है भर्ती, 1 लाख पार सैलरी, जानें आयु-पात्रता
आवेदन में संशोधन के लिए 4 फरवरी तक का समय मिलेगा। योग्य उम्मीदवार UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। नोटिस के अनुसार लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों के आवेदन भी स्कोर के आधार पर ही शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे।
UPSSSC Recruitment 2022
कुल पद : 8085
पदों का विवरण
- 3271 पद अनारक्षित ।
- एससी के लिए 1690।
- एसटी के लिए 152।
- ओबीसी के लिए 2174 पद।
- ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित।
योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।भर्ती में इन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा वेटेज – प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल तक सेवा की हो या NCC का बी सर्टिफिकेट हो।
इस भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी प्रारम्भिक परीक्षा पास की थी, इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। राज्य सरकार (State Government) के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उन अभ्यर्थी को किसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा जो उत्तर प्रदेश से बाहर के हैं।
आवेदन शुल्क- सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई के ई-चालान से शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।
सैलरी- उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 5200- 20200 रुपये ग्रेड वेतन – 2000 दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया- लेखपाल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। उनके सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण समाज एवं विकास विषय से जुड़े ज्ञान को परखा जाएगा। पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। 100 अंकों के कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/4 अंको की नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) भी की जाएगी।
ऐसे कर सकते है आवेदन
- PET पंजीकरण नंबर के साथ अभ्यर्थियों के प्रमाणीकरण के लिए दो विकल्प उपलब्ध ।
- व्यक्तिगत विवरण और OTT के माध्यम से लॉगिन करें।
- पहले भाग में नाम, पता, आरक्षण की श्रेणी, मोबाइल नंबर व ईमेल भरें।
- चरणवार पूरा विवरण जरूरत के आधार पर देना होगा।
- सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये ।
- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या SBI के ई-चालान से शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।