Government Job:  रेलवे के इस विभाग में निकली भर्ती, कुल 374 वैकेंसी, जाने अन्य डिटेल्स  

Manisha Kumari Pandey
Published on -
epfo recruitment

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  Banaras locomotive work (BLW Recruitment) ने हाल ही में भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं, जिसमें आईटीआई  (ITI) और नॉन आईटीआई (NON ITI ) उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।  कुल वैकेंसी की संख्या 374 है। आवेदन 26 मार्च से ही शुरू हो चुके हैं और उम्मीदवार 26 अप्रैल, 2022  तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फिटर, कारपेंटर, पेंटर, मैकेनिस्ट, बिल्डर के पद पर भर्तियां  निकाली गई है। भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल तक कर सकते हैं। हालांकि ओबीसी/ एससी/ एसटी /ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को आरक्षण भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़े… Whatsapp यूजर्स हो जाए सावधान! 31 मार्च से इन मोबाईल फोन में नहीं कर पाएंगे ऐप का इस्तेमाल

वैकेंसी की संख्या विस्तार में

फिटर के आईटीआई के लिए 107 वैकेंसी और नॉन आईटीआई के लिए 30 वैकेंसी है।  कारपेंटर के पद पर आईटीआई आईटीआई उम्मीदवारों के लिए 7 वैकेंसी है।  बिल्डर के पद पर आईटीआई उम्मीदवारों के लिए 45 वैकेंसी  और नॉन आईटीआई वालों के लिए 11 वैकेंसी है।  इलेक्ट्रीशियन के पद पर आईटीआई उम्मीदवारों के लिए 18 वैकेंसी है।

योग्यता और पात्रता

दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।  बता दें कि  आईटीआई के पद पर उम्मीदवार आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास दसवीं पास का सर्टिफिकेट और 50% अंक होना भी अनिवार्य होगा।  उनके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट भी जरूरी होगा। तो वहीं नॉन आईटीआई उम्मीदवारों का दसवीं पास होना जरूरी होगा।

आयु सीमा

नॉन आईटीआई उम्मीदवारों के लिए आवेदन के लिए निर्धारित  आयु सीमा न्यूनतम (minimum) 15 वर्ष और अधिकतम (maximum) 22 वर्ष है। आईटीआई उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया और आवेदन

उम्मीदवारों का चयन (selection) मेटलिस्ट के आधार पर होगा, जो उनके मैट्रिक के अंकों पर निर्धारित किया जाएगा।  एक शॉर्टलिस्ट  तैयार होने के बाद आईटीआई स्कोर  को भी चेक किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाईट https://blwactapprentice.in/Registration.php  पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News