रांची, डेस्क रिपोर्ट।झारखंड के युवाओं के लिए सरकार नौकरी (Jharkhand Government Jobs 2021-22) पाने का सुनहरा मौका है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC-Jharkhand Staff Selection Commission) ने 956 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 15 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरु होंगे और अभ्यर्थी 14 फरवरी की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
MP Weather: मप्र का फिर मौसम बदला, आज 14 जिलों में बारिश के आसार, ओले की भी संभावना
इसके लिए 16 फरवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जाएगा जबकि 18 फरवरी तक फोटो, हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट लेने के लिए समय सीमा तय की गई है। वहीं, अभ्यर्थी 19 से 21 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन में नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी गलती को सुधार सकेंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों के लिए लिंक खोला जाएगा।
JSSC Recruitment 2021-22
कुल पद-956
पदों का विवरण-
- सहायक शाखा अधिकारी के 384।
- कनीय सचिवालय सहायक के 322।
- प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245।
- प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पदों।
योग्यता– उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग के लिए 35 वर्ष, पिछड़ा-अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 साल, महिला के लिए 38 साल और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 40 साल उम्र सीमा तय की गई है।
आवेदन शुल्क– स्नातक स्तरीय पदों के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप मे अधिकतम एक हजार रुपए देने होंगे। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट दी जाएगी।
वेतनमान
- सहायक प्रशाखा अधिकारी- 44900/- से 142400/- रुपये
- कनीय सचिवालय सहायक- 19900/- से 63200/- रुपये
- ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी- 35400/- से 112400/- रुपये
- प्लानिंग असिस्टेंट- 29200/- से 92300/- रुपये