Government Jobs 2021: यहां 247 पदों पर निकली भर्ती, 50000 पार सैलरी, 6 जनवरी लास्ट डेट

Pooja Khodani
Published on -
job alert

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी (Governmet Jobs 2021) पाने का सुनहरा मौका है। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court Recruitment) में 247 पदों पर भर्ती निकली है।आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 6 जनवरी 2022 है।इच्छुक आवेदक आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- bhc.gov.in पर विजिट करें।

Bombay High Court Recruitment 2021-22

कुल पद : 247

योग्यता- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री पास होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर टाइपिंग का बेसिक कोर्स या अंग्रेजी टाइपिंग में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए।

आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु आवेदन जारी होने की तारीख को 18 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष है।वहीं उम्मीदवारों की आयु 13 दिसंबर 2021 तक गिनती की जाए वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

वेतन– चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन की शुरूआती तारीख : 23 दिसंबर 2021
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 06 जनवरी 2022

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bhc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर Recruitment Clerk – 2021 के लिंक पर जाएं।

स्टेप 3: अब Recruitment for the post of Clerk – 2021 के लिंक पर जाएं।

स्टेप 4: अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5: मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेप 6: प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से Application form भरें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News