Tue, Dec 30, 2025

Government Jobs 2022 : इंडियन रेअर अर्थ्स लिमिटेड में निकली भर्ती

Written by:Amit Sengar
Published:
Government Jobs 2022 : इंडियन रेअर अर्थ्स लिमिटेड में निकली भर्ती

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) पाने का सुनहरा मौका है। इंडियन रेअर अर्थ्स लिमिटेड (Indian Rare Earths Limited) ने Apprentices पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार इंडियन रेअर अर्थ्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://irel.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2022 तक है।

यह भी पढ़े…कोरोना का असर : इंदौर से तीसरे दिन भी उड़ाने निरस्त

पदों के नाम एवं संख्या – 11 पद
ट्रेड अपरेंटिस – 10
टेक्निशियन अपरेंटिस – 01

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ITI/ Diploma या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है

यह भी पढ़े…Jabalpur Train Accident : जबलपुर- कोयंबटूर यात्री ट्रेन हुई बेपटरी

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – मेरिट लिस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…भ्रष्टाचार की इंतिहा- दिव्यांगों को ही बाँट दी खराब बैटरी वाली ट्राईसाइकिल

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा। और आवेदन भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।