Government Jobs 2023 : यहां निकली है 244 पदों पर भर्ती, 21 अप्रैल लास्ट डेट, जानें आयु-पात्रता

Amit Sengar
Published on -

APSC Jobs : अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job Alert 2023) करने के इच्छुक है और अच्छी सैलरी पाना चाहते है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है, असम लोक सेवा आयोग (Assam Public Service Commission) ने Assistant Engineer पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार असम लोक सेवा आयोग (APSC Vacancy 2023) की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 16 मार्च से शुरू होकर अंतिम तारीख 21 अप्रैल 2023 तक है।

असम लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को सहायक यंत्री पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

पदों की संख्या – 244 पद

पदों का नाम –
सहायक यंत्री

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Bachelor Degree/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार असम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 – 38 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹30,000 – ₹1,10,000/-होगी।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

General fee: ₹297.20/-
SC/ST/OBC/MOBC fee: ₹197.20/-
BPL/PWBD fee: ₹47.20/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News