Government Jobs 2023 : यहां निकली है 177 पदों पर भर्ती, 25 मार्च लास्ट डेट, जानें आयु-पात्रता

jobs

ECHS Jobs : अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job Alert 2023) करने के इच्छुक है और अच्छी सैलरी पाना चाहते है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है, भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (Ex-Servicemen Constributory Health Scheme) ने Officer-in- Charge Polyclinic, Gynecologist, Medical Specialist, Medical officer, Dental officer पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS Vacancy 2023) की आधिकारिक वेबसाइट echs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 03 मार्च से शुरू होकर अंतिम तारीख 25 मार्च 2023 तक है।

भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

पदों की संख्या – 177 पद

पदों का नाम –
प्रभारी अधिकारी पॉलीक्लिनिक
प्रसूतिशास्री
चिकित्सा विशेषज्ञ
मेडिकल अधिकारी
दंत चिकित्सा अधिकारी

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Graduation/ Post Graduation/ MBBS/ MD/MS/BDS, या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 68 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –

Officer-in- Charge Polyclinic: ₹75,000/
Gynecologist: ₹3595/- to ₹1,00,000/-
Medical Specialist: ₹3595/- to ₹1,00,000/-
Medical officer : ₹75,000/-
Dental officer: ₹75,000/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News