जयपुर, डेस्क रिपोर्ट।राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB / RSSB Motorvehicle Sub Inspector Recruitment 2021) ने मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर 2021 से शुरु हो गई है। 31 दिसंबर तक चलेगी । उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। भर्ती परीक्षा 12 व 13 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
MP में फिल्मों की शूटिंग पर गृह विभाग सख्त-अब लेनी होगी कलेक्टर की अनुमति
RSMSSB Motorvehicle Sub Inspector Recruitment 2021
कुल पद-197
पदों का विवरण
- नॉन टीएसपी की 168 रिक्तियां।
- टीएसपी की 29 रिक्तियां
योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होनी चाहिए। मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और एक साल का अनुभव और ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य।
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी- इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत सैलरी दी जाएगी
चयन- उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।
अप्लीकेशन फीस- जनरल, बीसी, ओबीसी क्रीमी लेयर के लिए 450 रुपये आवेदन शुल्क है। बीसी, ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर के लिए 350 रुपये और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क है। उम्मीदवार ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां –
- आवेदन आरंभ होने की तारीख – 02 दिसंबर 2021
- आवेदन करने की अंतिम तारीख – 31 दिसंबर 2021
- भर्ती परीक्षा की तारीख – 12 और 13 फरवरी 2021
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक rsmssb.rajasthan.gov.in में जाएं।
- इससे पहले अपनी एसएसओ आईडी (SSO ID) बना लें और आईडी और पासवर्ड याद रखें।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें और शुरुआत एसएसओ आईडी पासवर्ड से लॉगइन करके करें।
- निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें और प्रिव्यू में जाकर देख लें कि कहीं कोई गलती तो नहीं है।
- त्रुटि में सुधार करें और फीस भरने के बाद एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
- एप्लीकेशन की हार्डकॉपी जरूर ले लें और रशीद भी अपने पास सुरक्षित रख लें।