लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Jobs) करने के इच्छुक युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश में नौकरी का अच्छा मौका है। उत्तर प्रदेश एडवोकेट जनरल ऑफिस प्रयागराज (AGHC Recruitment 2022) ने अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। आवेदन करने के लिए 6 जनवरी 2022 अंतिम तारीख है। अधिक जानकारी के लिए aghcrecruitment.net पर विजिट कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश एडवोकेट जनरल ऑफिस प्रयागराज (AGHC Recruitment 2022) ने अपर निजी सचिव, सहायक समीक्षा अधिकारी, पर्सनल असिस्टेंट, कंप्यूटर सहायक, कम्यूटर ऑपरेटर, चपरासी, फर्राश, बन्दर लिफ्टर, माली स्वीपर और फोटो स्टेट ऑपरेटर के कुल 92 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
ये भी पढें – AIIMS Recruitment 2022: इन पदों पर निकली है भर्ती, 1 लाख पार सैलरी, जानें आयु-पात्रता
आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2021 से चल रही है जो गुरुवार 6 जनवरी 2022 को बंद हो जाएगी। योगत एवं इच्छुक उम्मीदवार ६ जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद 7 जनवरी से इसका प्रिंट आउट निकाल सकेंगे और फिर निर्धारित फ़ीस के साथ 17 जनवरी 2022 तक डाक द्वारा चैयरमैन सेलेक्शन कमेटी, ऑफिस ऑफ द एडवोकेट जनरल, यू.पी., हाई कार्ट इलाहाबाद/लखनऊ बेंच, अंबेडकर भवन, 69/35, पी.डी. टंडन रोड, प्रयागराज – 211017, उत्तर प्रदेश पर भेजा जा सकता है।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : चांदी में उछाल, सोने की चमक फीकी , जानिए ताजा रेट
इन अलग अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग अलग है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए 8 वीं पास से ग्रेजुएट तक आवेदक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अधिक जानकारी के लिए aghcrecruitment.net पर विजिट कर पूरी जानकारी हासिल कर लीजिये।
ये है पदों का नाम और वैकेंसी की संख्या
- अपर निजी सचिव – 28
- सहायक समीक्षा अधिकारी – 29
- कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रैड A – 10
- कंप्यूटर सहायक – 06
- चपरासी – 14
- फर्राश – 01
- बण्डल लिफ्टर – 01
- माली – 01
- स्वीपर – 01
- फोटो स्टेट ऑपरेटर – 01