Indian Oil Corporation Limited : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है । इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 490 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो गई है और 10 सितंबर आखिरी तारीख है।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर 10 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
Indian Oil Corporation Limited
कुल पद 490
पदों का विवरण
- तकनीशियन अपरेंटिस 110 पद
- ग्रेजुएट अपरेंटिस/अकाउंट एग्जीक्यूटिव 230 पद
आयुसीमा : जारी निर्देश के अनुसार, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
योग्यता
- फिटर – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा रेगुलर 2 वर्षीय ITI (फिटर) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए।
- इलेक्ट्रीशियन – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए।
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा रेगुलर पूर्णकालिक 2 वर्षीय ITI (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए।
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय आईटीआई (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए।
- मशीनिस्ट – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय आईटीआई (मशीनिस्ट) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए।
- मैकेनिकल – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- इलेक्ट्रिकल – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- इंस्ट्रूमेंटेशन – इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- सिविल – सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए।
- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स – इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- इलेक्ट्रॉनिक्स – इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- ट्रेड अपरेंटिस – अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव/ग्रेजुएट अपरेंटिस (बीबीए/बी.ए/बी. कॉम/बी.एससी.) – किसी भी विषय में रेगुलर ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन अप्लाई के बाद रिटन टेस्ट आयोजित होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और फिर डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
स्टेप 2: अब उम्मीदवार करियर टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।
स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।