MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

इन 10 सरकारी नौकरियों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, कई सुविधाएं भी शामिल, जानें पहले नंबर पर कौन?

लोगों को लगता है सिर्फ आईएएस या आईपीएस बन कर लाखों का वेतन प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। यहाँ ऐसी सरकारी नौकरियों के बारे में बताया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा वेतन मिलता है। आप भी इनकी तैयारी कर सकते हैं।
इन 10 सरकारी नौकरियों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, कई सुविधाएं भी शामिल, जानें पहले नंबर पर कौन?

AI Generated

प्राइवेट सेक्टर में जॉब छूट की टेंशन से आज के युवा दूर भागते हैं। बीटेक, एमबीए, ग्रेजुएशन जैसे कोर्स करने के बाद भी सरकारी नौकरी की तलाश करते हैं। हर कोई ऐसा जॉब करना चाहता है, जिसमें अच्छी सैलरी के साथ-साथ सम्मान भी मिले। कई ऐसी सरकारी नौकरियां (Government Jobs) हैं, जो हाई सैलरी के लिए प्रसिद्ध हैं। नियुक्ति के बाद लाखों का वेतन खाते में आता है। इसके अलावा डीए, एचआरए समेत कई सेवाओं का लाभ भी मिलता है।

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आईएएस/आईएफएस ऑफिसर है। भारत में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी को 56,100 रुपये से लेकर 2,50,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलता है। इसके अलावा एचआरए, DA, टीए, पेंशन, सरकारी कार और आवास की सुविधा भी मिलती है। इसके लिए यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास करनी करनी पड़ती है। जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं।

आईपीएस अफसर 

दूसरे नंबर पर आईपीएस अफसर होते हैं। जिनकी सैलरी 56,000 रुपये से लेकर 2,25,000 रुपये होती है। इसके लिए भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तीनों चरण में सफल होना पड़ता है। एचआरए, DA, टीए, पेंशन और सरकारी आवास की सुविधा भी मिलती है।

आईईएस ऑफिसर

भारत में इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज अधिकारियों की सैलरी भी काफी अच्छी है। इसके लिए यूपीएससी आईईएस परीक्षा को पास करना पड़ता है। नियुक्ति के बाद 56100 से लेकर 2,25,000 मासिक वेतन मिलता है। इसके अलावा सरकारी आवास, ट्रांसपोर्ट, मेडिकल, एलटीसी पेंशन जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।

डिफेंस सर्विसेज

डिफेंस सर्विसेज (आर्मी, नेवी, एयर फोर्स) अधिकारियों (लेफ्टिनेंट से लेकर जनरल तक) की सैलरी भी 56100 से लेकर 2,50,000 रुपये तक होती है। इन्हें भी फ्री हाउसिंग, पेंशन, मेडिकल कैंटीन और अन्य कई सुविधाएं मिलती हैं।

पीएसयू कर्मचारी और अधिकारी 

गेट स्कोर के आधार पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में अफसर पदों पर नियुक्ति के बाद 70,000 रुपये से लेकर 240000 रुपये मंथली सैलरी मिलती है। इसमें ओएनजीसी, आइओसीएल, एनटीपीसी, गेल और भेल जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा एचआरए, मेडिकल परफॉर्मेंस बोनस, डीए और अन्य कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।

आईआरएस ऑफिसर 

इंडियन रिवेन्यू सर्विस यानि इनकम टैक्स और कस्टमर अधिकारियों की सैलरी भी काफी अच्छी होती है। हर महीने 56100 से लेकर 225000 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा एचआरए, व्हीकल, एलटीसी, स्टडी लीव और पेंशन जैसी सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।

लिस्ट में ये जॉब भी शामिल

  •  जज की सैलरी भी भारत में जजकाफी अच्छी  है। सुप्रीम कोर्ट जज का वेतन करीब ढाई लाख  रुपये होता है। इसके अलावा पेंशन और अन्य कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। वहीं हाई कोर्ट जज की सैलरी करीब 2,25, 000 रुपये होती है। सिविल जज का वेतन 77,850 रुपये से लेकर 1,36,525 रुपये तक होता है।
  • इसरो और डीआरडीओ वैज्ञानिकों की सैलरी भी काफी अच्छी होती है। साइंटिस्ट या इंजीनियर “सी” से लेकर “जी” पदों पर नियुक्ति के बाद 80 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक मंथली वेतन मिलता है। इसके अलावा महंगाई भत्ता, रिसर्च फंडिंग, हाउस ट्रांसपोर्ट और एलटीसी जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।
  • आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर का वेतन भारत में करीब 1,16,000 रुपये मंथली है। इसके अलावा एचआरए, महंगाई भत्ता, कम ब्याज पर लोन जैसी सुविधाएं भी मिलती है।
  • सेबी ग्रेड ए ऑफिसर को भारत में 1,40,000 रुपये मासिक वेतन के साथ हाउसिंग, ट्रांसपोर्ट, एजुकेशन ऐड और मेडिकल जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है।