हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में चार्जमैन, इलेक्ट्रीशियन ए और बी समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 25 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hindustancopper.com/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन (HCL Recruitment 2025 Notification) पढ़ने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 103 है। जिसमें से चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) के लिए 24, इलेक्ट्रीशियन ए के लिए 36, इलेक्ट्रीशियन बी के लिए 36 और WED बी के लिए 7 पद खाली हैं। वहीं इसमें से जनरल के लिए 47, एससी के लिए 15, एसटी के लिए 10, ओबीसी एनसीएल के लिए 22 और EWS उम्मीदवारों के लिए 9 पद रिजर्व किए गए हैं। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
कौन भर सकता है फॉर्म?
- चार्जमैन- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ-साथ मीनिंग इंस्टॉलेशन में सुपरवाइजर के तौर पर 1 साल के अनुभव वाले उम्मीदवार/ आईटीआई इलेक्ट्रिकल 3 साल के अनुभव के साथ/कक्षा दसवीं पास 5 साल के अनुभव के साथ आवेदन कर सकते हैं।
- इलेक्ट्रीशियन ए और बी- आईटीआई (इलेक्ट्रिकल) के साथ-साथ इलेक्ट्रीशियन के तौर पर 4 साल का अनुभव होना चाहिए/ कक्षा दसवीं पास होने के साथ 7 साल के अनुभव वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- WED B-संबंधित क्षेत्र में 1 साल के अनुभव के साथ-साथ डिप्लोमा/ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 3 वर्ष अनुभव के साथ अप्रेंटिसशिप और 6 वर्ष के अनुभव के साथ दसवीं पास उम्मीदवार भी फॉर्म भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और राइटिंग एबिलिटी टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवार दूसरे चरण यानी ट्रेड टेस्ट एवं राइटिंग एबिलिटी टेस्ट में शामिल हो पाएंगे। परीक्षा में ट्रेड से संबंधित विषय और जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएंगे।
इतना मिलेगा वेतन
- चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल)- टी-10 पे स्केल 28740 रुपये- 3%- 72110 रुपये
- इलेक्ट्रिशियन ए- टी-8 पे स्केल 28430 रुपये- 3%- 59700 रुपये
- इलेक्ट्रिशियन बी/WED बी- टी-7 पे स्केल 28280 रुपये-3%- 57640 रुपये