High Court Recruitment 2025: तेलंगाना हाई कोर्ट ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू होने वाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है।
अधिसूचना के मुताबिक रिक्त पदों की संख्या कुल कल 1273 है। जिसमें से टेक्निकल पदों के लिए 1273 टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के लिए 184 पद खाली हैं। 212 पद तेलंगाना न्यायिक मंत्रीस्तरीय और अधीनस्थ सेवा में खाली हैं। उम्मीदवारों की नियुक्ति स्टेनोग्राफर ग्रेड 3, जूनियर अस्सिटेंट, टाइपिस्ट, एग्जामिनर, रिकॉर्ड असिस्टेंट, प्रोसेस सर्वर, ऑफिस सबोर्डिनेट, कंप्यूटर ऑपरेटर, कोर्ट मास्टर और पर्सनल सेक्रेटरी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। फॉर्म भरने से पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन भरने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
क्या है पात्रता? (Telangana High Court Vacancy)
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 34 वर्ष है। कोर्ट मास्टर एवं पर्सनल सेक्रेटरी, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, जूनियर अस्सिटेंट, और फील्ड अस्सिटेंट पदों पर ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। ऑफिस सबोर्डिनेट और प्रोसेस सर्वर के के लिए दसवीं पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। रिकॉर्ड असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है। सिस्टम एनालिस्ट के पद पर बीटेक होल्डर/इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा/ इलेक्ट्रॉनिक या कंप्यूटर में बीएससी की डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं । अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
आवेदन शुल्क (Sarkari Naukari)
जनरल, ओसी और बीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। ऑफिशियल वेबसाइट https://tshc.gov.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।