MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

CAT 2024: कल बंद हो जाएगा रजिस्ट्रेशन लिंक, जानें फीस और अन्य जरूरी जानकारी

Written by:Bhawna Choubey
Published:
CAT 2024: CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2024 है, यानी कल रजिस्ट्रेशन लिंक बंद हो जाएगा। उम्मीदवार iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
CAT 2024: कल बंद हो जाएगा रजिस्ट्रेशन लिंक, जानें फीस और अन्य जरूरी जानकारी

CAT 2024: देश के सबसे बड़े मैनेजमेंट एंटरेंस एक्जाम, CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख कल है। कल यानी 13 सितंबर 2024 को रजिस्ट्रेशन की लिंक बंद हो जाएगी, जो भी उम्मीदवार आईआईएम या अन्य शीर्ष बिजनेस स्कूलों में एमबीए या पीजीडीएम करना चाहते हैं उनके लिए यह अंतिम मौका है।

अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज ही अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज कर लें। कल के बाद आप चाह कर भी रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे क्योंकि कल के बाद रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाएगी। हालांकि इसके बाद एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुलेगी इसके जरिए आप अपनी जानकारी में सुधार कर पाएंगे।

CAT 2024 के लिए आवेदन और जानकारी

CAT 2024, के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर न सिर्फ आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं बल्कि एग्जाम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे की एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, एग्जाम का दिन आदि जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही नई अपडेट्स भी आप पता कर सकते हैं।

CAT 2024 आवेदन प्रक्रिया

CAT 2024, के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक अगस्त 2024 से शुरू हुई थी और इसकी आखिरी तारीख 13 सितंबर 2024 है। कल आवेदन करने का आखिरी दिन है इसके बाद कोई भी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेगा। यह परीक्षा 24 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। एग्जाम होने तक आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पल-पल की अपडेट्स ले सकते हैं।

CAT 2024 आवेदन शुल्क

CAT 2024, के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित फीस का भुगतान करना पड़ेगा। सामान्य श्रेणी, ईडब्लूएस और एनसी ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹2400 है। वहीं, अनुसूचित जाति एससी, अनुसूचित जनजाति एसटी और दिव्यांगजन पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1200 है। यह फीस आप आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर ऑनलाइन भर सकते हैं।

CAT 2024 के लिए कैसे करें आवेदन

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।

2. अब आपके सामने ‘न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जरूरी जानकारियां दर्ज करें। सभी जानकारियां ध्यान से भरें।

3. एक बार जब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाए तो आपको अपने लॉगिन क्रैडेंशियल्स का उपयोग करके अपने खाते में लॉगिन करना होगा।

4. आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपना परीक्षा केंद्र यानी एग्जाम सेंटर चुनना होगा जहां आप परीक्षा देना चाहते हैं।

5. इसके बाद आपको अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। ध्यान रखें की फोटो और हस्ताक्षर का आकार निर्धारित मानकों के अनुसार होना चाहिए।

6. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आप ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

7. सभी जानकारियां भरने और शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको आवेदन को सबमिट करना होगा सबमिट करने से पहले एक बार फिर से अपने फार्म को जांच लें।

8. आवेदन सबमिट करने के बाद आप अपने आवेदन की एक कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और एक प्रिंटआउट भी निकलवाकर रख सकते हैं।