IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई (IDBI) बैंक ने कई अच्छे पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। बैंक ने कुल 56 प्रबंधकीय पदों के लिए आवेदन मांगे हैं अगर आप योग्य है तो आप 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईडीबीआई (IDBI) बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको कुछ खास योग्यताएं पूरी करनी होगी। जैसे कि आपके पास किसी अच्छे कॉलेज से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। इसके साथ ही आपको कुछ सालों का काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। अगर आपके पास JCIIB, CAIIB या MBA जैसी डिग्रियां है तो आपको और ज्यादा मौका मिल सकता है। वहीं अगर उम्र की बात की जाए तो आपकी उम्र 25 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
किन पदों पर निकली भर्तियां
आईडीबीआई (IDBI) बैंक में कुल 56 नई नौकरियां निकली है। इनमें से 25 नौकरियां असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद के लिए है और 31 नौकरियां मैनेजर के पद के लिए हैं। अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले कंपनी आपकी योग्यता और अनुभव को देखेगी। अगर आप योग्य पाए जाते हैं तो आपको इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी चीजों के बाद एक लिस्ट बनाई जाएगी और इस लिस्ट में जिसका नाम आएगा उन्हें नौकरी मिल जाएगी।
कैसे करें आवेदन (How to apply)
1. आईडीबीआई (IDBI) बैंक की नौकरी के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले आपको आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट का पता है https://www.idbibank.in
2. जब आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको ‘नई भर्तियां’ या ‘करंट रिक्रूटमेंट’ जैसा ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको ‘नया पंजीकरण करें’ या ‘क्लिक हेयर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ जैसा विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करके आपको अपना एक नया अकाउंट बनाना होगा।
4. जब आपका अकाउंट बन जाएगा तो आपको फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में आपको अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, पता, योग्यता, अनुभव आदि भरनी होगी। साथ ही, आपको अपनी फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।
5. फॉर्म को अच्छी तरह भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा। अपने इस फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास जरूर रखें।