HPCL ने निकाली 372 पदों पर भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन, 2.8 लाख रुपये तक वेतन, अधिसूचना जारी, जानें डिटेल 

एचपीसीएल में नौकरी का शानदार मौका सामने आया है। 300 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन पोर्टल खुल चुका है। आइए जानें कौन और कैसे आवेदन कर सकते हैं?

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। फ्रेशर्स और अनुभवी प्रोफेशनल्स आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल  वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर जाकर ऑनलाइन 30 जून 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि अनुभवी प्रोफेशनल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है।

चयनित फ्रेशर्स की नियुक्ति जूनियर एग्जीक्यूटिव, इंजीनियर, लॉ ऑफिसर, सेफ्टी ऑफिसर और सीनियर ऑफिसर या मैनेजर पदों पर होगी। रिक्त पदों (HPCL Recruitment 2025) की संख्या कुल 372 है। जिसमें से 72 पद अनुभवी पेशेवरों के लिए खाली हैं। वहीं 11 पदों पर कान्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती होगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए  जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1180 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जिसमें 180 रुपये जीएसटी है। वहीं  एसटी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है। उन्हें किसी प्रकार के फीस का भुगतान नहीं करना होगा।

कौन भर सकता है फॉर्म?

विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। ग्रेजुएट, बीएससी, बीटेक/बीई, डिप्लोमा, सीए और एमबीए/पीजीडीएम की योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं फ्रेशर्स के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष हैं। केवल चार्टर्ड अकाउंटेंट और ऑफिसर पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 27 वर्ष है। एक्सपीरियंस प्रोफेशनल्स के लिए आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष है। भर्ती से संबंधित अधिसूचना में दी गई है, जिसमें चयन प्रक्रिया, पात्रता, आयु सीमा, वेतन इत्यादि जानकारी विस्तार में दी गई है। इसे पढ़ने के बाद ही फॉर्म भरने की सलाह उम्मीदवारों को दी जाती है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/लिखित परीक्षा/टाइपिंग टेस्ट/ग्रुप टास्क या ग्रुप डिस्कशन, साइकोमेट्रिक एसेसमेंट, पर्सनल इंटरव्यू और फिजिकल फिटनेस एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा। सीबीटी परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। जनरल एप्टीट्यूड के 50 और टेक्निकल या प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे।

इतना होगा मासिक वेतन

  • एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट, जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर एग्जीक्यूटिव- मैकेनिकल, जूनियर एग्जीक्यूटिव क्वालिटी कंट्रोल- 30000 रुपये से लेकर 120000 रुपये तक
  • असिस्टेंट ऑफिसर- 40000 से लेकर 140000 रुपये तक
  • मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल /केमिकल इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, ऑफिसर-एचआर, ऑफिसर इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग- 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये तक
  • सीनियर ऑफिसर, चीफ मैनेजर- 60,000 रुपये से 1.8 लाख रुपये
  • असिस्टेंट मैनेजर- 70,000 रुपये से 200000 रुपये तक
  • मैनेजर टेक्निकल, मैनेजर- 80,000 रुपये से 2.2 लाख रूपये
  • चीफ मैनेजर- 1 लाख से 2.6 लाख रुपये तक
  • डेप्यूटी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर- 1.2 लाख रुपये से 2.8 लाख रुपये

ये रहा नोटिफिकेशन 

HPCL-Recruitment

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News