HTET 2024 : बड़ी अपडेट, हरियाणा टीईटी पात्रता परीक्षा की तारीख घोषित, 4 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें शेड्यूल

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन 4 नवंबर से शुरू होंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर फॉर्म भर पाएंगे।

Amit Sengar
Published on -
htet 2024

HTET 2024 : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट आई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बीएसईएच हरियाणा ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। 4 नवंबर 2024 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। जो भी अभ्यर्थी इस टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के बाद हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। 15-17 नवंबर तक कैंडीडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार पर पाएंगे। अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार सिंगल फीस 1000, डबल – 1800, ट्रिपल फीस- 2400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडबल्यूडीकैंडीडेट्स के लिए सिंगल फीस 500, डबल – 900, ट्रिपल फीस- 1200 रुपये है।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की संभावित तिथि (Haryana Teacher Eligibility Test 2024) 

आधिकारिक सूचना के अनुसार, हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 (एचटीईटी) लेवल-1, 2 और 3 का आयोजन 7 और 8 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है। लेवल-3 की परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक और लेवल-2 की परीक्षा 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और लेवल-1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

ऐसे भरें आवेदन पत्र (HTET Registration 2024)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर HTET 2024 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। पहले पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर एप्लीकेशन फॉर्म को भरें। सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
  • जरूरी दस्तावेजों को सही साइज़ और फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News