बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। वित्त मंत्रालय ने एग्जाम में पारदर्शिता और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब आधार आईबीपीएस पीओ, क्लर्क, एसओ और अन्य बैंकिंग एग्जाम में बड़ी भूमिका निभाएगा। 26 जून गुरुवार को इन्स्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) को परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आधार बेस्ड और ई-केवाईसी सत्यापन की अनुमति दी गई है।
बता दें कि परीक्षा के दिन आधार ऑथेंटिकेशन स्वैच्छिक आधार पर किया जाएगा। मतलब आईबीपएस आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को आधार पर हां या ना का विकल्प मिलेगा। यदि कोई आवेदकों आधार का इस्तेमाल वेरीफिकेशन के लिए नहीं करना चाहता तो ऐसी स्थिति में अन्य वैध पहचान पत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति भी होगी।

सरकार ने क्यों उठाया यह कदम?
वित्त मंत्रालय के इस फैसले से बैंकिंग, वित्त सेवा और बीमा क्षेत्र में सुशासन को बढ़ावा मिलेग। परीक्षा के दौरान प्रतिरूपण और अन्य कदाचारों पर रोककर भर्ती प्रक्रिया की अखंडता को मजबूत किया जाएगा। इससे न केवल निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित होगी, बल्कि असली उम्मीदवारों को धोखाधड़ी गतिविधियों के कारण वंचित होने से भी बचाया जाएगा। यह पहचान सत्यापन को आसान और फास्ट करेगा। सिलेक्शन सिस्टम पर जनता का भरोसा भी बढ़ेगा।
आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य बातें
आईबीपीएस पीओ और क्लर्क का नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है। आवेदन प्रक्रिया अब आधार सत्यापन का ऑप्शन भी मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होती है। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन एक ही होता है। इस दौरान फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, थंब इंप्रेशन और हाथों से लिखे गए डिक्लरेशन के स्कैन कॉपी की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा लाइफ फोटोग्राफ का प्रावधान भी है। वेबकैम या मोबाइल फोन के कैमरे से एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय फोटो अपलोड कर सकते हैं। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफ़िशियल वेबसाइट www.ibps.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।