MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

IBPS PO भर्ती पर बड़ी अपडेट: प्री-एग्जाम ट्रेनिंग शुरू, जल्द आएगा प्रीलिम्स एडमिट कार्ड

Published:
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 17 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। एडमिट कार्ड जल्द उपलब्ध होंगे। इससे पहले प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का विंडो खुल चुका है। आइए जानें कौन और कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकता है?
IBPS PO भर्ती पर बड़ी अपडेट: प्री-एग्जाम ट्रेनिंग शुरू, जल्द आएगा प्रीलिम्स एडमिट कार्ड

जिन लोगों ने आईबीपीएस पीओ/एमटी भर्ती (IBPS PO 2025) के लिए आवेदन किया है, उनके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन ने प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का लिंक एक्टिव कर दिया है। ट्रेनिंग का आयोजन 11 से लेकर 16 अगस्त के तक किया जाएगा। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा शुरू होगी। एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और पीडब्लूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह सुविधा उपलब्ध है।

पीईटी के जरिए उम्मीदवार परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ सकेंगे। मॉक टेस्ट की सुविधा भी मिलेगी। टाइम मैनेजमेंट तकनीक का पता चलेगा। किस प्रकार के प्रश्न आ सकते हैं यह समझने में मदद मिलेगी। डाउट क्लीयरिंग सेशन भी सुविधा भी उपलब्ध होगी। परीक्षा की तैयारी उम्मीदवार बेहतर तरीके से कर पाएंगे। एग्जाम को लेकर उनका तनाव भी कम होगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा।

कब आएगा प्रीलिम्स एडमिट कार्ड ?

इस साल आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा का 17, 23 और 24 अगस्त को देशभर के विभिन्न शहरों में होने वाला है। 12 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार मुख्य एग्जाम में शामिल हो पाएंगे। लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके उम्मीदवार से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि/ पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

प्रवेश पत्र एग्जाम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। इसके बिना एंट्री की अनुमति नहीं होती। उम्मीदवार का नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता-पिता का नाम, जेंडर, कैटेगरी, एड्रेस, रोल नंबर, यूजर आईडी, रजिस्ट्रेशन नंबर, एग्जाम की तारीख और समय, एग्जाम सेंटर का नाम व पता, एग्जाम सेंटर कोड, परीक्षा का नाम, शिफ्ट, दिशा निर्देश और अन्य जानकारी एडमिट कार्ड में उपलब्ध होती है। इसलिए इसे सुरक्षित रखने की सलाह दी जाती है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होम पेज पर सीआरपी-पीओ/एमटी के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज आपके खुलेगा। प्रीलिम्स कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि के साथ कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा।
  • इसमें दी गई जानकारी को सत्यापित करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 

आईबीपीएस पीओ परीक्षा के तहत कुल 5208 पदों पर भर्ती होने वाली है। परीक्षा की अवधि कल 60 मिनट होगी। प्रश्नों की संख्या 100 होगी। इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव और रीजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। तीन सेक्शन में विभाजित होगा, प्रत्येक सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा। गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।