MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

IBPS SO 2024: जारी हुआ आईबीपीएस एससो प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक, देखें लिंक और स्टेप्स 

Published:
आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित हो चुका गया है। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।  
IBPS SO 2024: जारी हुआ आईबीपीएस एससो प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक, देखें लिंक और स्टेप्स 

IBPS SO 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 3 दिसंबर को जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि वेबसाइट पर परिणाम 10 दिसंबर तक ही उपलब्ध रहेंगे।

बता दें जो भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए हैं। उन्हें ही आईबीपीएस मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी। मेंस एग्जाम में चयनित उम्मीदवारों को कॉमन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि की आवश्यकता पड़ेगी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट (IBPS SO Prelims Result) 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर “CRP-SPL XIV Preliminary Exam Result” के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।
  • “Login” बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा।
  • भविष्य के संदर्भ में रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

800 से अधिक पदों पर होगी भर्ती (IBPS SO Recruitment 2024) 

इस साल आईबीपीएस एसओ परीक्षा के तहत कुल 896 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के 11 पब्लिक सेक्टर बैंकों में होगी। मुख्य परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को होगा। जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होंगे। अंतिम चरण इंटरव्यू का होगा। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।