इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर इंटरव्यू (IBPS SO 2024) के लिए कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। जिसे उम्मीदवार एक निर्धारित समय के भीतर डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति होगी।
ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर 25 फरवरी 2025 तक उपलब्ध होंगे। इसे डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
![IBPS SO 2024](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/12/mpbreaking45138483.jpg)
ऐसे डाउनलोड करें कॉल लेटर (IBPS SO Interview Call Letter)
- सबसे पहले आईबीपीएस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर “CRP-SPL XIV Call Letter” के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा। यहां जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें।
- स्क्रीन पर कॉल लेटर नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार कॉल लेटर का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
दिसंबर में आयोजित हुई थी मुख्य परीक्षा
दिसंबर 2024 में देशभर के विभिन्न शहरों में मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसके परिणाम 7 फरवरी 2025 को जारी हुए थे। उम्मीदवार 14 फरवरी 2025 तक आईबीपीएस एसओ मेंस परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की नियुक्ति एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, लॉ ऑफीसर, एचआर या पर्सनल ऑफिसर पदों पर होगी।
इंटरव्यू के लिए योग्यता अंक
आईबीपीएस एसओ इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा। जिसके लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40% निर्धारित किए गए हैं।,एससी, एसटी, ओबीसी या पीडब्ल्यूडी की उम्मीदवारों के लिए योग्यता 35% है। फाइनल रिजल्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा।