IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन और चयन प्रक्रिया

IBPS SO Recruitment

IBPS SO Recruitment: आईबीपीएस की ओर से साल 2023 के लिए नई भर्ती निकाली गई है। कुछ समय पहले प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर रिक्तियां निकाली गई थी और उसके बाद स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के जरिए 1402 पदों पर नियुक्तियां होने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 है।

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद प्रीलिम्स एक्जाम का आयोजन 30 और 31 दिसंबर को होगा और मुख्य परीक्षा जनवरी 2024 में रखी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदन सेलेक्ट होने के बाद प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के बाद ही उम्मीदवार का चयन होगा। इन सभी का शेड्यूल नोटिफिकेशन में दिया गया है।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष की होनी चाहिए। 1 अगस्त 2023 के आधार पर आयु की गणना की जाएगी। एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के तहत अलग-अलग पद निकाले गए हैं जिनके लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसकी सारी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की गई नोटिफिकेशन में दी गई है। पद के मुताबिक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी निकाल सकते हैं।

आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 850 रुपए जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी को 175 रुपए शुल्क जमा करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां दी गई आईबीपीएस एसओ रिक्रूटमेंट 2023 पर क्लिक करें।
  • लिंक खुलने के बाद जानकारी डालकर लॉगइन आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • इसके बाद दिया गया फॉर्म अच्छी तरह से भर दें और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट कर दें।
  • इस फॉर्म की एक प्रिंट या फिर फाइल डाउनलोड कर अपने पास अवश्य रखें।

About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News