CA परीक्षा की तैयारी अब फ्री! ICAI 9 सितंबर से शुरू कर रहा है मुफ्त ऑनलाइन क्लासेस, जानें कैसे जुड़ें

अब CA परीक्षा की तैयारी मुफ्त में की जा सकती है। ICAI ने 9 सितंबर से फ्री ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने की घोषणा की है।

भावना चौबे
Published on -
ICAI

ICAI: इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) सीए (CA) इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। ICAI के द्वारा 2025 में होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी के लिए 9 सितंबर से फ्री ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही है। आपको बता दें, यह क्लासेस बोर्ड ऑफ स्टडीज (BOS) द्वारा संचालित की जाएगी और छात्रों को घर बैठे परीक्षा की तैयारी करने का अवसर देंगी।

आईसीएआई (ICAI) द्वारा आयोजित फ्री लाइव सेशन में छात्रों को लेक्चर, इंटरएक्टिव सत्र और रिकॉर्ड किए गए लेक्चर जैसी विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। यह क्लासेस सुबह दोपहर और शाम के तीन अलग-अलग समय पर आयोजित की जाएगी, ताकि छात्र अपनी सुविधा अनुसार इनमें भाग ले सके। सीए इंटरमीडिएट की तैयारी करने वाले छात्रों को आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करके इन कक्षाओं का लिंक प्राप्त कर सकते हैं।

इन 3 समय पर लगेगी क्लास

आईसीएआई फ्री ऑनलाइन क्लासेस तीन अलग-अलग समय पर आयोजित की जाएगी सुबह 7:00 से 9:00 इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे और फिर शाम को 6:30 से 8:00। छात्र इन तीनों समय में से किसी भी समय क्लास ज्वाइन कर सकते हैं। आपको बता दें, यह क्लासेस 9 सितंबर से अक्टूबर तक चलेंगी।

किन विषयों की लगेगी क्लास

उन्नत लेखांकन, (Advanced Accounting) कॉरपोरेट और अन्य कानून ( Corporate and other Laws), लागत प्रबंधन और लेखा (Cost Management and Accounting), लेखा परीक्षा नैतिकता (Auditings Ethics), वित्तीय प्रबंधन ( Financial Management), कराधान (माल और सेवा कर) Taxation (Goods and Survice Tax), रणनीतिक प्रबंधन (Strategic Management), कराधान (आयकर कानून) Taxation (Income Tax Law) इन सभी क्लासेस को फैकल्टी के द्वारा लिया जाएगा जो भी छात्र क्लास के समय क्लास नहीं ले पाएंगे वह बाद में रिकॉर्ड लेक्चर भी देख सकते हैं।

 

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News