MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

अगर आर्थिक रुप से कमजोर हैं तो पढ़ाई के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति, जानें अंतिम तिथि

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को उनकी पढ़ाई में प्रोत्साहित करना है। जिसके तहत वह छात्रों को पढ़ाई के लिए 15 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपये तक की सहायता राशि प्रदान करना है।
अगर आर्थिक रुप से कमजोर हैं तो पढ़ाई के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति, जानें अंतिम तिथि

Scholarship Program : कई ऐसे छात्र होते हैं जो पढ़ाई में होनहार तो होते हैं, मगर आर्थिक तंगी के कारण बेहतर और मनचाही शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने ऐसे छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रोग्राम चलाया है जिसका नाम एल आई सी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप है।

बता दें कि इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को उनकी पढ़ाई में प्रोत्साहित करना है। जिसके तहत वह छात्रों को पढ़ाई के लिए 15 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपये तक की सहायता राशि प्रदान करना है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की तारीख 8 दिसंबर से शुरू होकर आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2024 तक है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

क्या है छात्रवृत्ति के लिए पात्रता

यह छात्रवृत्ति देशभर में उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिसने वर्ष 2021-22, 2022-23 या 2023-24 में न्यूनतम 60% या समकक्ष सीजीपीए ग्रेड के साथ दसवीं/बारहवीं/ डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है और शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया है।

क्या है नियम व शर्तें

  • यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को प्रदान की जाएगी। जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2,50,000/- रुपये से अधिक न हो। वहीं 4 लाख रुपये तक की छूट केवल उन मामलों में दी जाएगी जहां एक महिला (सिंगल पैरेंट्स) कमाने वाली हो।
  • इसका चयन मेरिट और पारिवारिक पृष्ठभूमि जैसे 12वीं/10वीं कक्षा में अंकों के प्रतिशत और परिवार की वार्षिक आय के आधार पर होगा। उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा, जो प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में चयन के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची के आधार पर होगा।

कितनी कैटेगरी बांटा गया है

इस स्कॉलरशिप को दो वर्गों में बांटा गया है।

  • सामान्य छात्रवृत्ति
  • विशेष बालिका छात्रवृत्ति

सामान्य छात्रवृत्ति (उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं के लिए)

(i) चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी, जो पाठ्यक्रम की अवधि के दौरान दो किश्तों में प्रदान की जाएगी।

(ii) अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 30,000 रुपये राशि प्रदान की जाएगी, जो पाठ्यक्रम की अवधि के दौरान दो किश्तों में प्रदान की जाएगी।

(iii) सरकारी मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों/संस्थानों के माध्यम से व्यवसायिक पाठ्यक्रम या औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों (आईटीआई) में पढ़ाई करने वाले छात्रों को प्रति वर्ष 20,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी, जो पाठ्यक्रम की अवधि के दौरान दो किश्तों में प्रदान की जाएगी।

विशेष बालिका छात्रवृत्ति (दो वर्ष हेतु अध्ययन करने के लिए)

बालिकाओं को कक्षा 10वीं के बाद बारहवीं या वोकेशनल /डिप्लोमा कोर्स (सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-ITI) में दो साल की पढ़ाई करने के लिए प्रति वर्ष 15,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी, जो पाठ्यक्रम की अवधि के दौरान दो किश्तों में प्रदान की जाएगी।

क्या है डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज (अंकसूची)
  • बैंक खाता पासबुक की कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र

कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं।
  • उसके बाद गोल्डन जुबली फाउंडेशन (https://licindia.in/hi/golden-jubilee-foundation) लिंक पर क्लिक कर आवेदन भरें।
  • सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें एवं मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो/ सर्टिफिकेट इत्यादि अपलोड करें।
  • आवेदन ऑनलाइन करने के बाद, अभ्यार्थी को दिए गए ईमेल आईडी पर एक स्वीकृति लिंक प्राप्त होगी।
  • आगे की जानकारी उस संभागीय कार्यालय द्वारा दी जाएगी, जो स्वीकृति मेल में लिखी होगी।
  • उम्मीदवार को कन्फर्म करना होगा कि उसके द्वारा सही ईमेल आईडी और संपर्क नंबर जानकारी में दिया गया।
  • छात्रवृत्ति राशि चयनित छात्र के बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जाएगी, वह खाता चालू होना चाहिए।