ट्रिपल आईटी इलाहाबाद ने पीएचडी के लिए मांगे आवेदन, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
IIIT Allahabad

IIIT Allahabad Phd Admission 2024 : ट्रिपल आईटी इलाहाबाद ने जनवरी 2024 सेंशन के लिए पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें कुल 489 सीट्स के लिए दाखिला लिया जा रहा है। इसमें भी दो कैटेगरी दी गई हैं रेगुलर और वर्किंग प्रोफेशनल। जिन विषयों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं उनमें अप्लायड साइंसेस (143 सीट्स) इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (163 सीट्स ) आईटी (125 सीट्स ) और मैनेजमेंट स्टडीज ( 58 सीट्स ) शामिल हैं।

योग्यता

बीटेक, बी फार्मा, एमटेक, एमफार्मा, एमएससी, एमबीए, स्टूडेंट्स के गेट, कैट, नेट, नेट जेआरएफ, सीएसआईआर नेट में वैलिड स्कोर होना चाहिए। पीजी कोर्स में स्टूडेंट्स के न्यूनतम 60% मार्क्स होने आवश्यक हैं। अगर यूजी के बाद सीधी एडमिशन चाहिए। तो कैंडिडेट के पास न्यूनतम 70% मार्क्स या 10 प्वाइंट स्केल पर 7 सीजीपीए होनी जरूरी हैं। जिन यूजी स्टूडेंट्स ने गेट क्वालीफाई कर रखा है उन्हें पीएचडी में सीधी एडमिशन दिया जाएगा

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2023 तक है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें। जो निकट भविष्य में काम देगी।

अधिक जानकारी के लिए देखें

https://www.iiita.ac.in/


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News