आईआईएम बैंगलोर ने शुरू की लीडरशिप कोचिंग सर्टिफिकेट प्रोग्राम, जल्द करें आवेदन

कार्यक्रम के बाद सफल प्रतिभागियों को आईआईएमबी ईईपी के पूर्व छात्र का दर्जा दिया जाएगा। यह कोचिंग सर्टिफिकेट उन्हें आईसीएफ प्रमाणित एसीसी-स्तरीय कोच मान्यता प्राप्त करने में मदद करेगा।

Amit Sengar
Published on -
iimb

IIM Bangalore : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बैंगलोर ने ‘लीडरशिप कोचिंग’ में एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम की अवधि नौ महीने है। यह प्रोग्राम क्रिटिकल मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल्स को इंप्रूव करने में काफी मददगार साबित होगा। यह प्रोग्राम उन मैनेजर्स और लीडर्स के लिए तैयार किया गया है जो अपने फुल कोचिंग पोटेंशियल को अनलॉक करना चाहते हैं। प्रोग्राम की फीस 7.40 लाख रुपए है। यह कार्यक्रम 1 अप्रैल से शुरू होगा और इसमें पर्सनल, लाइव और ऑनलाइन सेशन का कॉम्बिनेशन शामिल होगा। पाठ्यक्रम सामग्री को तीन मॉड्यूल में बांटा गया है। कार्यक्रम के बाद सफल प्रतिभागियों को आईआईएमबी ईईपी के पूर्व छात्र का दर्जा दिया जाएगा। यह कोचिंग सर्टिफिकेट उन्हें आईसीएफ प्रमाणित एसीसी-स्तरीय कोच मान्यता प्राप्त करने में मदद करेगा।

योग्यता

एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना आवश्यक है। चयन के लिए पेशवर अनुभव पर विशेष गौर किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तारीख

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2024 तक है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News