नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC Recruitment 2022) बेंगलुरु को टेक्निकल असिस्टेंट चाहिए। IISC ने इसके लिए 100 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। IISC के नोटिफिकेशन में वैकेंसी से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है जिसे IISC की आधिकारिक वेबसाइट iisc.ac.in पर देखा जा सकता है।
IISC के लिए टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो चुकी है, इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2022 है।
ये भी पढ़ें – Teacher Recruitment : TGT-PGT शिक्षक सहित अन्य पदों पर निकली भर्तियां, 22 फरवरी तक करें आवेदन, जाने पात्रता और नियम
ये है पदों का विवरण
टेक्निकल असिस्टेंट – 100 पद
अनारक्षित – 42
ओबीसी – 25
SC – 16
ST – 07
EWS – 10
ये भी पढ़ें – MP WEATHER : फिर बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें शहरों का हाल
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ B Tech/BE /B Arch/B Sc /BCA/BV Sc की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
इतनी होगी सैलरी
चयनित आवेदक को 21,700 रुपये के साथ संस्थान द्वारा दिए जाने भत्ते मिलकर सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : चमक के साथ खुले सोना -चांदी, ये हैं ताजा रेट
ये है आवेदन के साथ ली जाने वाली फ़ीस
सामान्य, ओबीसी और EWS श्रेणी के आवेदक को 500 रुपये आवेदन फ़ीस के रूप में देना होंगे वहीँ SC / ST / PWD /महिला / ट्रांसजेंडर /पूर्व सैनिक श्रेणी के आवेदक को किओ शुल्क नहीं देना होगा।