IIT ISM Dhanbad Recruitment 2022: 26 पदों पर निकली वेकैंसी, जानें योग्यता व लास्ट डेट

Atul Saxena
Published on -
job alert

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के सबसे पुराने और माइंस की पढ़ाई कराने वाले IIT ISM यानि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंडियन स्कूल ऑफ़ माइंस धनबाद (IIT ISM Dhanbad Recruitment 2022) ने युवाओं को सरकारी नौकरी करने का मौका दिया है। IIT ISM ने 26 नॉन टीचिंग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

IIT ISM ने जूनियर सुपरिंटेंडेंट एडमिन और जूनियर सुपरिंटेंडेंट एकाउंट्स के 26 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती प्रक्रिया जारी है, योग्य उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।  इच्छुक आवेदक IIT ISM  धनबाद की आधिकारिक वेबसाइट iitism.ac.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इतने पदों पर निकली है भर्ती

1 – जूनियर सुपरिंटेंडेंट (एडमिन) – 18 पद
2 – जूनियर सुपरिंटेंडेंट (एकाउंट्स) – 08 पद

ये आरक्षण का विवरण

जूनियर सुपरिंटेंडेंट (एडमिन) के 18 पदों में से 8 पद अनारक्षित हैं, 02 पास SC, 01 पद ST, 05 पद OBC और 02 पद EWS के लिए आरक्षित हैं। वहीं जूनियर सुपरिंटेंडेंट (एकाउंट्स) के 08 पदों में से 04 पद अनारक्षित, 01 पद SC, और एक 01 पद OBC के लिए आरक्षित है।

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता  

जूनियर सुपरिंटेंडेंट (एडमिन) पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय अथवा संस्थान से किसी भी विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री आवश्यक रूप से होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक के पास सम्बंधित विषय में उच्च डिग्री/ टेक्नीकल डिग्री या डिप्लोमा/ ICWA /CA की डिग्री होनी चाहिए। वहीं जूनियर सुपरिंटेंडेंट (एकाउंट्स) के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय अथवा संस्थान से 55 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स में मास्टर डिग्री होनी आवश्यक रूप से चाहिए।  इसके अलावा अन्य योग्यताएं भी नोटिफिकेशन में दी गई हैं जिनके आधार पर आवेदक को वेटेज मिलेगा। इसके लिए विस्तार से नोटिफिकेशन को देखें।

सिलेक्शन का तरीका 

आवेदक का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 80 नंबर की होगी अउ रकम्प्युटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट 20 नंबर का होगा।

ऐसे करें आवेदन 

1 – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद की वेबसाइट iitism.ac.in पर जाएं।
2 – Indian Institute of Technology आवेदन लिंक का चयन करें।
3 – यहां सभी आवश्यक जानकारी देकर रजिस्टर करें।
4 – निर्धारित फॉर्मेट में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
5 – मांगी गई फीस का पेमेंट करें और आवेदन सबमिट करें।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News